सोनीपत: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. चाहे वो डॉक्टर हो, सफाई कर्माचारी हो या पुलिसकर्मी. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों और गरीबों की मुश्किलें बढ़ गई थी. लेकिन अब कई लोग इन जरुरतमंदों की मदद भी कर रहे है. इसी बीच कोरोना वायरस के जंग में गरीबों की मदद के लिए ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने हाथ बढ़ाया है.
ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने गांव में जाकर गरीब लोगों को अनाज और आटे की थैलियां बांटी. इस दौरान योगेश्वर दत्त ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने कहा भारत में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. गरीब व्यक्तियों को खाने-पीने में बड़ी दिक्कत आ रही है, इसके लिए आज 100 से ऊपर हमने आटे की थैलियां बांटी हैं.