सोनीपतः कजाकिस्तान में आज यानी 14 सितंबर से शुरू हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के शीर्ष पहलवानों का असल इम्तिहान होगा. पूरे देश को शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया से काफी उम्मीदे हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि आज से शुरू हुई विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में बजरंग पूनिया देश के लिए स्वर्ण जीतेंगे. योगेश्वर ने कहा कि कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता से ओलंपिक क्वालीफाई का रास्ता भी तय होगा.
इन खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीदें
योगेश्वर दत्त ने कहा कि उनका मानना है कि साक्षी मालिक, विनेश फोगाट भी देश के लिए स्वर्ण जीतकर ओलंपिक का सफर तय करेंगे. योगेश्वर ने कहा कि साल 2020 में जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में भी संदेश के पहलवान देश के लिए मैडल लेकर आएंगे.
दांव पर लगा तोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन
गौरतलब है कि देश के शीर्ष पहलवानों के लिए शनिवार यानी 14 सितंबर से कजाकिस्तान में शुरू हुई विश्व चैंपियनशिप में असली परीक्षा होगी क्योंकि इसमें वे प्रतिष्ठा की ही नहीं बल्कि तोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन की भी उम्मीद लगाये होंगे. विश्व चैंपियनशिप से पहले बजरंग पूनिया और विनेश फोगट का प्रदर्शन शानदार रहा है जबकि दिव्या काकरान भी कुछ अच्छे नतीजों से आत्मविश्वास से भरी होंगी. बजरंग ने इस सत्र की सभी चार प्रतिस्पर्धाओं - डैन कोलोव, एशियाई चैंपियनशिप अली अलीव और यासर डोगू - में जीत दर्ज की. वे विश्व चैंपियनशिप के 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय पहलवान के तौर पर मैट पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ेंः कपिल देव होंगे राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर, खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर किया ऐलान