हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019: योगेश्वर दत्त ने कहा कि बजरंग पूनिया हैं मेडल के सबसे बड़े दावेदार - विश्व कुश्ती चैंपियनशिप बजरंग पूनिया

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि आज से शुरू हुई विश्व कुश्ती प्रतियोगिता 2019 में बजरंग पूनिया देश के लिए स्वर्ण जीतेंगे. योगेश्वर ने कहा कि कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता से ओलंपिक क्वालीफाई का रास्ता भी तय होगा.

विश्व कुश्ती प्रतियोगिता 2019 में बजरंग पूनिया से देश की उम्मीदें

By

Published : Sep 14, 2019, 5:39 PM IST

सोनीपतः कजाकिस्तान में आज यानी 14 सितंबर से शुरू हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के शीर्ष पहलवानों का असल इम्तिहान होगा. पूरे देश को शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया से काफी उम्मीदे हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि आज से शुरू हुई विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में बजरंग पूनिया देश के लिए स्वर्ण जीतेंगे. योगेश्वर ने कहा कि कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता से ओलंपिक क्वालीफाई का रास्ता भी तय होगा.

विश्व कुश्ती प्रतियोगिता 2019 में बजरंग पूनिया से देश की उम्मीदें

इन खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीदें
योगेश्वर दत्त ने कहा कि उनका मानना है कि साक्षी मालिक, विनेश फोगाट भी देश के लिए स्वर्ण जीतकर ओलंपिक का सफर तय करेंगे. योगेश्वर ने कहा कि साल 2020 में जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में भी संदेश के पहलवान देश के लिए मैडल लेकर आएंगे.

दांव पर लगा तोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन
गौरतलब है कि देश के शीर्ष पहलवानों के लिए शनिवार यानी 14 सितंबर से कजाकिस्तान में शुरू हुई विश्व चैंपियनशिप में असली परीक्षा होगी क्योंकि इसमें वे प्रतिष्ठा की ही नहीं बल्कि तोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन की भी उम्मीद लगाये होंगे. विश्व चैंपियनशिप से पहले बजरंग पूनिया और विनेश फोगट का प्रदर्शन शानदार रहा है जबकि दिव्या काकरान भी कुछ अच्छे नतीजों से आत्मविश्वास से भरी होंगी. बजरंग ने इस सत्र की सभी चार प्रतिस्पर्धाओं - डैन कोलोव, एशियाई चैंपियनशिप अली अलीव और यासर डोगू - में जीत दर्ज की. वे विश्व चैंपियनशिप के 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय पहलवान के तौर पर मैट पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ेंः कपिल देव होंगे राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर, खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर किया ऐलान

दूसरे गोल्ड मेडल के बेताब भारत
बता दें कि सिर्फ सुशील कुमार ने कुश्ती के इतिहास में भारत को पुरुष फ्री स्टाइल में विश्व खिताब दिलाया है और अब बजरंग दूसरे पदक के लिये भारत के इंतजार को खत्म करने के लिये बेताब होंगे. पच्चीस वर्षीय पहलवान के ने दो विश्व चैंपियनशिप पदक हासिल किये हैं लेकिन वो स्वर्ण पदक नहीं जीत पाये हैं. हालांकि उन्हें इसके लिये कई चुनौतियों से जूझना होगा जिसमें रूस के गदजिमुराद राशिदोव और बहरीन के हाजी मोहम्मद अली शामिल हैं.

बबीता फोगाट का समर्थन
वहीं बबीता फोगाट के राजनीति में आने के फैसले पर योगेश्वर दत्त ने समर्थन करते हुए कहा कि सभी लोग स्वतंत्र हैं और राजनीति एक निस्वार्थ सेवा है. जिसे सभी को दिल और ईमानदारी से करना चाहिए. वहीं खुद के राजनीति में आने पर योगेश्वर दत्त ने विराम लगाते हुए कहा कि मेरा अभी ऐसा कोई विचार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः अनिल विज का विवादित बयान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को बताया रिजेक्टिड माल

खाप पंचायत का फैसला सही
खाप पंचायतों द्वारा चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिश के सवाल पर जवाब देते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि सभी परिवारों को इकट्ठा रहना चाहिए, परिवार किसी के भी अलग नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा कि ना सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे देश को एकजुट रहना चाहिए तभी देश आगे बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details