सोनीपत: जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के पीड़ितों/संदिग्धों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड केयर सेंटरों (सीसीसी) में योगाभ्यास की सराहनीय की गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने ये जानकारी देते हुए बताया कि योग प्रशिक्षक सीसीसी में उपचाराधीन व्यक्तियों को नियमित रूप से योगाभ्यास करवा रहे हैं. साथ ही सेंटरों में काउंसलर की व्यवस्था भी की गई है.
जिले में काउंसलर व योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सीसीसी में काउंसलर व योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है. निश्चित रूप से योग से शारीरिक व मानसिक बल मिलता है. नियमित रूप से योगाभ्यास करने वाले लोगोंं का इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है. उन्होंने आइसोलेट किये गये सभी लोगों का आह्वान किया कि वे योगाभ्यास में पूर्ण रूचि लेते हुए अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं.
ये भी पढ़ें-नंबर अच्छे आएं या बुरे घबराने की जरूरत नहीं, साइकोलॉजिस्ट से सुनिए कैसे कर सकते हैं खुद को मोटिवेट
उपायुक्त ने जानकारी दी कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह राई और जानकीदास कपूर मैमोरियल अस्पताल में योगाभ्यास की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन सेंटरों में योग प्रशिक्षक की नियुक्ति की है, जो सुबह के समय योगाभ्यास करवा रही हैं. वहीं अन्य कोविड केयर सेंटरों में भी इसकी व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आयुष विभाग की ओर से छह कोविड केयर सेंटरों में आयुष विभाग की योग विशेषज्ञ डॉ. संगीता देवी की नियुक्ति की गई है. इन सेंटरों में डॉ. संगीता तब तक योगाभ्यास करवाएंगी जब तक यहां योग वोल्यूंटियर की नियुक्ति नहीं हो जाती.
प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 हजार 164 हो गया है और कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 349 हो गई है. वहीं सोनीपत में 2,386 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें 718 केस अभी एक्टिव हैं. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: खेलों की तारीखें घोषित ना होने के चलते खिलाड़ियों को सता रहा भविष्य का डर