सोनीपत: महिला मेडिकल कॉलेज में 2 दिन से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है. मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर को दिल्ली से आना है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते सभी बॉर्डर सील हैं. जिसकी वजह से इंजीनियर नहीं पहुंच पा रहा है.
मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे मशीन बंद होने के कारण मरीजों को बिना एक्स-रे ही वापस लौटना पड़ रहा है. महिला कॉलेज में प्रतिदिन करीब 400 एक्स-रे होते थे, लेकिन मशीन खराब होने के बाद एक्स-रे नहीं हो रहे.
महिला मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे मशीन खराब ये भी पढ़ें- आंदोलन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो खैर नहीं, हरियाणा सरकार लाने जा रही कानून
ओपीडी शुरुआत होने के बाद ऑपरेशन सर्जरी में एक्स-रे की ज्यादा जरूरत होती है. महिला मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर ने कहा कि जल्द ही इंजीनियर बुलाकर हो रही असुविधा को खत्म किया जाएगा. महिला मेडिकल डायरेक्टर एपीएस बत्रा ने बताया कि मेरी कंपनी से बात हो गई है. वो एक्स-रे मशीन को ठीक करने आ जाएगे. आंदोलन के चलते सभी बॉर्डर सील हैं. जिनके कारण इंजीनियर मेडिकल में नहीं पहुंच पाया था. जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है. उन्होंने दवा किया कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा.