हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा के सर छोटूराम कुश्ती एकेडमी में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन - सर छोटूराम कुश्ती एकेडमी प्रतियोगिता खरखौदा

खरखौदा में दीनबंधु सर छोटूराम कुश्ती एकेडमी में राज्य स्तरीय फ्रीस्टाइल सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी.

wrestling competition organized in sir chhotu ram wrestling academy of kharkhauda
खरखौदा के सर छोटूराम कुश्ती एकेडमी में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 10, 2021, 11:05 AM IST

सोनीपत:खरखौदा-दिल्ली बाइपास पर स्थित दीनबंधु सर छोटूराम कुश्ती एकेडमी में शनिवार को राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कुश्ती संघ हरियाणा के महासचिव राजकुमार हुड्डा ने किया. वहीं इस दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हिस्सा लेंगे.

पुरुष भार वर्ग में इन्होंने जीता

भार वर्ग प्रथम स्थान दूसरा स्थान तीसरा स्थान
57 किलो शुभम (सोनीपत) अमन (एचडब्ल्यूसी) राहुल (भिवानी)
65 किलो रोहित (रोहतक) अजय (झज्जर) जयप्रकाश (भिवानी)
74 किलो विजय (हिसार) राहुल (रोहतक) रोबिन सिंह(जींद)
खरखौदा के सर छोटूराम कुश्ती एकेडमी में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

महिला वर्ग में इन्होंने जीता

भार वर्ग प्रथम स्थान दूसरा स्थान तीसरा स्थान
53 किलो अंकुश संगीता पिंकी
57 किलो मानसी दीपशिखा -
62 किलो मानसी पूजा अंजू
68 किलो शैफाली प्रियंका रवीता
76 किलो पूजा सुदेश हन्नी

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसान ने जहर खाकर दे दी जान

इस संबंध में दीनबंधु सर छोटूराम एकेडमी खरखौदा कुश्ती कोच रणधीर मालिक ने बताया कि ये दो दिवसीय कुश्ती आयोजन खरखौदा में होगा. बाकी जो खिलाड़ी यहां से विजयी होंगे. वो 25 जनवरी को आगरा में फाइनल खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details