सोनीपत से दिल्ली रवाना हुआ वकीलों का दल सोनीपत: दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामचीन पहलवान कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद सभी वर्गों का समर्थन पहलवानों को मिल रहा है. आज भी सोनीपत से वकीलों का एक दल दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने दिल्ली के लिए रवाना हुआ. वकीलों ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक बेटियों के 164 के बयान दिल्ली पुलिस ने दर्ज नहीं करवाए हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है.
वकीलों ने कहा कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, वे भी उनके साथ खड़े हैं. प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद सभी वर्गों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष दिखाई दे रहा है. पहलवानों के बुलावे पर किसान, व्यापारी और अन्य वर्ग लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. सोनीपत जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले सोनीपत से वकीलों का दल दिल्ली रवाना हुआ.
पढ़ें :पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बुजुर्ग से मारपीट का आरोप
इस दौरान वकीलों ने भाजपा सरकार और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वकीलों ने कहा कि वकील समुदाय भी देश की बेटियों के साथ है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे उन्हें कानूनी सलाह देंगे. वकील श्रद्धानंद सोलंकी व कमल हुड्डा ने कहा कि दिल्ली पुलिस देश के नामी पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. जब उन्होंने शिकायत की है तो बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं की गई है.
पढ़ें :धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आए हरियाणा BJP अध्यक्ष, जानें क्या कहा
उन्होंने कहा कि न्याय के लिए संघर्ष कर रहे पहलवानों के साथ अपराधियों के समान व्यवहार किया जा रहा है. दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान बारिश होने पर जब बेटियों और पहलवानों के लिए चारपाई लाई गई तो दिल्ली पुलिस के जवानों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे भी दूसरे संगठनों की तरह बेटियों के इस धरने में शामिल रहेंगे. अगर दिल्ली पुलिस के बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं करने तक यह धरना जारी रहेगा तो वकील भी उनके धरने का लगातार समर्थन करते रहेंगे.