हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बुजुर्ग से मारपीट का आरोप - Haryana Farmers support wrestlers

प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में हरियाणा से किसानों का एक जत्था दिल्ली रवाना हुआ है. यह किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन (Haryana Farmers support wrestlers) करने गए हैं. इन किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. किसानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनसे बदसलूकी की.

Haryana Farmers support wrestlers
Wrestlers Protest: पहलवानों से दिल्ली पुलिस की झड़प पर गुस्से में किसान

By

Published : May 4, 2023, 2:56 PM IST

Updated : May 4, 2023, 10:32 PM IST

सोनीपत: दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ बीती रात पुलिस की झड़प की खबर पर हरियाणा और पंजाब के किसानों का पहला जत्था पहलवानों के समर्थन में दिल्ली रवाना हो गया. इस दौरान सोनीपत में किसानों ने प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने पहलवानों के साथ कोई बर्बरता व मारपीट की तो वे एक बार फिर दिल्ली की सड़कों को रोक दिया जाएगा. दिल्ली जाने वाले पानी और बिजली पर किसान रोक लगा देंगे, जैसे किसान आंदोलन के दौरान किया गया था.

फिलहाल इन किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबर है कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को जबरदस्ती धक्का मुक्की करते हिरासत में लिया है. किसानों ने दिल्ली पुलिस पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को बवाना थाना में भिजवाया है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का थाने से वीडियो संदेश सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से जंतर-मंतर पर जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने बुजुर्ग किसान के साथ मारपीट भी की.

बता दें कि हरियाणा के किसान देश के नामी पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं और कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच बीती देर रात पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प की खबर से हरियाणा और पंजाब के किसान पहलवानों के समर्थन में दिल्ली पहुंचना शुरू हो चुके हैं. सोनीपत से भी किसानों का एक जत्था दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में रवाना हुआ.

पढ़ें :पहलवानों और पुलिस में झड़प मामला: अभय चौटाला ने खाप पंचायतों और राजनीतिक दलों की खास अपील, बोले- बड़ा कदम उठाने की जरूरत

दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए कि उनके साथ दिल्ली पुलिस ने मारपीट और अभद्रता की है. जिसके बाद गुरुवार को हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों से किसानों का दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचना शुरू हो चुका है. पहलवानों के समर्थन में सोनीपत के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से किसान दिल्ली के जंतर मंतर पर रवाना हुए.

इससे पहले किसानों ने सरकार व दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि वे पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. अगर पहलवानों के साथ कोई मारपीट हुई या उन्हें जबरदस्ती वहां से उठाने की कोशिश की गई तो एक बार फिर दिल्ली की सड़कों को जाम कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली जाने वाला पानी और बिजली पर हरियाणा के किसान रोक लगा देंगे.

पढ़ें :WFI Controversy Case : संयुक्त किसान मोर्चा ने पूतला फूंककर किया प्रदर्शन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों का एक जत्था दिल्ली के जंतर मंतर पर और पहलवानों के समर्थन में रवाना हुआ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार व दिल्ली पुलिस पहलवानों के साथ मारपीट कर रही है, अगर सरकार चाहती है कि किसान एक बार फिर दिल्ली की सड़कों को जाम ना करें तो इस तरह के हथकंडे बंद करें. किसान नेता स्पष्ट चेतावनी देते हुए नजर आए कि जब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वह पहलवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पहलवान कितने भी दिन धरने पर बैठे रहे, वह उनका साथ देते रहेंगे.

वहीं, इस मामले में राजनीतिक दलों के साथ-साथ गैर राजनीतिक दल भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. सोनीपत में पहले तो किसान जंतर मंतर पर रवाना हुए उसके बाद कांग्रेस के विधायक सुरेंदर पंवार और मेयर निखिल मदान के के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी आज सोनीपत से दिल्ली के जंतर मंतर पर रवाना हो गए. कांग्रेस का कहना है कि जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

पहलवानों के समर्थन में सोनीपत कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च: दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामी पहलवानों और दिल्ली पुलिस में देर रात झड़प हो गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस और पहलवान एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के आला नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे और पहलवानों का समर्थन किया. इस मामले में गुरुवार शाम को हरियाणा कांग्रेस ने पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला. सोनीपत कांग्रेस के आला नेताओं ने हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए मांग की.

Last Updated : May 4, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details