सोनीपत:23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics-2021) का आयोजन होगा. इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने गया है जिसमें सबसे ज्यादा 31 खिलाड़ी हरियाणा के हैं. इन खिलाड़ियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है. इसी कड़ी में अब ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ओलंपिक में खेलने गए खिलाड़ियों को बधाई दी हैं.
पूर्व ओलंपियन और बीजेपी नेता पहलवान योगेश्वर दत्त एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ओलंपिक में खेलने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. सभी खिलाड़ियों से आशा है कि वे देश के लिए मेडल जीतकर इतिहास जरूर रचेंगे.