हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेल के बाद अब राजनीति चमकाएंगे पहलवान योगेश्वर दत्त, सोनीपत की बरोदा हलके से किया नामांकन - हरियाणा विधानसभा चुनाव पहलवान योगेश्वर दत्त

सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीजेपी की टिकट पर नामांकन पत्र भरा. इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे.

wrestler yogeshwar dutt nomination file

By

Published : Oct 4, 2019, 10:29 PM IST

सोनीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन का शोर थम गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर थी. जिस पर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. सोनीपत की बरोदा सीट से बीजेपी की टिकट पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने नामांकन पत्र भरा.

पहलवान योगेश्वर दत्त का रोड शो
नामांकन भरने से पहले योगेश्वर दत्त ने रोड शो में अपना दमखम दिखाया और बाद में गोहाना के उप लघु सचिवालय में एसडीएम कार्यालय में नामांकन भर कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी उनके साथ मौजूद रहे.

'विधानसभा चुनाव जीतकर सेवा करेंगे योगेश्वर दत्त'
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण में कहा कि योगेश्वर दत्त ने पहले खेलों के द्वारा देश की सेवा की और अब राजनीति में आकर वे समाज और जनता की सेवा करेंगे, हमें उम्मीद है कि वह बरोदा विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे.

योगेश्वर दत्त नामांकन करते हुए, देखें वीडियो

केंद्र सरकार की खेल नीति
केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरण में मोदी सरकार की खेल नीति को सबसे अच्छी बताते हुए कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी जीतकर विदेश से आता है तो उसकी खेल राशि का चेक एयरपोर्ट बना देते हैं. सभी खिलाड़ी इस नीति की तारीफ कर रहे हैं. इन तीन खिलाड़ियों को विधानसभा में टिकट दी है. सभी चुनकर जनता की सेवा करेंगे.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में प्रचार के लिए बीजेपी ने बनाई दिग्गजों की लिस्ट, पीएम मोदी करेंगे 4 रैलियां

योगेश्वर दत्त की उपलब्धि
योगेश्वर दत्त कुश्ती खिलाड़ी हैं. इन्होंने 2012 ओलंपिक में कुश्ती की 60 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में योगेश्वर दत्त ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडाई पहलवान को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. 2012 में भारत सरकार ने योगेश्वर दत्त को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details