सोनीपत:बदलाव प्रकृति का नियम ही है, ये कहना है कि दो बार की ओलंपिक खिलाड़ी साक्षी मलिक को हराने वाली सोनम के पिता राजेंद्र कुमार का. उनका मानना है कि नई उम्र के खिलाड़ियों में जोश होता है और वो खेलने के लिए अपनी जी जान लगाते हैं, इसीलिए बड़े खिलाड़ि छोटी उम्र के खिलाड़ियों से हार जाते हैं.
क्लिक कर सुनें क्या कहा सोनम मलिक के पिता ने? सोनम के पिता को है ओलंपिक मेडल की उम्मीद
राजेंद्र ने कहा कि साक्षी मलिक अच्छी खिलाड़ी हैं और हम सब मानते हैं कि साक्षी मलिक बहुत आगे जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सोनू मलिक ने भी साक्षी मलिक से बहुत कुछ सीखा है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी को ओलंपिक में मेडल मिलता है या नहीं ये तो उनका भाग्य और वक्त ही बता पाएगा.
ये भी पढ़िए:आरटीआई खुलासाः प्रदेश में दो सालों में आवारा पशुओं के चलते 241 मौतें
इसके साथ ही सोनू मलिक के पिता राजेंद्र ने कहा कि छोटी उम्र के खिलाड़ियों में जोश ज्यादा होता है, इसलिए वो अपना खेल अच्छे तरीके से खेलते हैं और बेस्ट करने के लिए बड़े खिलाड़ी को भी हराने का दम रखते हैं. इसी के चलते ओलंपिक खिलाड़ी साक्षी मलिक को भी सोनू मलिक ने दो बार हराया है. साक्षी मलिक अच्छी खिलाड़ी हैं और देश को उसने ओलंपिक में मेडल भी दिया है, लेकिन सोनम मलिक ने उन्हें हराकर ये साबित किया है कि वो भी किसी से कम नहीं हैं.