हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की सजा होनी चाहिए, तभी मेरे बेटे को इंसाफ मिलेगा - wrestler sagar murder case sushil kumar

सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सागर के परिजनों से बात की. सागर के पिता अशोक धनखड़ का कहना है कि वो अब न्याय चाहते हैं. सागर की मां ने ईटीवी भारत के जरिए सरकार से सुशील कुमार की फांसी की मांग की है.

wrestler sagar family demands execution of sushil kumar in murder case
wrestler sagar family demands execution of sushil kumar in murder case

By

Published : May 23, 2021, 1:41 PM IST

Updated : May 23, 2021, 1:53 PM IST

सोनीपत:18 दिनों बाद पहलवाल सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. सुशील कुमार पर सागर पहलवान की हत्या का आरोप है. सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सागर के परिजनों से बात की. सागर के पिता अशोक धनखड़ का कहना है कि वो अब न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर पूरा विश्वास था. हालांकि सुशील पुलिस के साथ आंख मिचोली के खेल रहा था, लेकिन अब पुलिस ने उसे काबू कर लिया है.

'सुशील को दी जाए फांसी'

सागर की मां ने ईटीवी भारत के जरिए सरकार से सुशील कुमार की फांसी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुशील कुमार को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. साथ ही उसे अब खेल और स्टेडियम से बिल्कुल दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार के सभी मेडल भी सरकार को ले लेने चाहिए.

सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद बोली मृतक सागर की मां- उसे जल्द से जल्द फांसी दी जाए

ये भी पढे़ं-सागर हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने किया पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार

'छत्रसाल स्टेडियम बन चुका बदमाशों का अड्डा'

सागर के फूफा राजेश का कहना है कि वो न्यायालय पर पूरा भरोसा रखते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से होनी चाहिए. उन्होंने कहा सुशील कुमार जैसे अपराधी को तुरंत से तुरंत फांसी दी जाए. उन्होंने कहा कि हम गृह मंत्रालय से मांग करते हैं कि छत्रसाल स्टेडियम से उसको तुरंत हटाया जाए. इस दौरान उनके फूफा ने ये भी कहा कि छत्रसाल स्टेडियम गुंडों का अड्डा बन चुका है. यहां से सभी माता-पिता अपने बच्चों को निकाल लें.

'दिल्ली और हरियाणा की सरकार चुप क्यों है?'

सागर के मामा आनंद धनखड़ का कहना है कि सागर को मारने का घिनौना काम 35-40 लोगों ने किया है. इनमें पहलवान भी हैं, गैंगस्टर भी हैं और भी कई तरह के बदमाश शामिल हैं. उन्होंने कहा कि छत्रसाल स्टेडियम में एक भी कैमरा नहीं लगा हुआ है. इससे साफ होता है कि वहां पर बदमाशों का आना-जाना है. इस हत्याकांड में किसी एक बदमाश का हाथ नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि बेटा हमारा हरियाणा का था, मारा उसे दिल्ली में गया तो आखिर दोनों सरकारें चुप क्यों हैं? ना दिल्ली सरकार की तरफ से किसी का फोन आया ना हरियाणा की तरफ से.

ये भी पढे़ं-जिसको 8 साल से गुरु बनकर सिखा रहा था पहलवानी, उसी की हत्या का आरोपी कैसे बन गया सुशील कुमार

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया

Last Updated : May 23, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details