सोनीपत: देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाला पहलवान सुशील कुमार अब दिल्ली पुलिस का 1 लाख का भगोड़ा अपराधी है. सागर धनखड़ नाम के पहलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए पिछले 17 दिनों से लगातार अलग-अलग राज्यों में छापे मार रही है.
सुशील कुमार की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. कभी उसके नेपाल भागने की खबरें आ रही हैं तो कभी हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में छिपे होने की, लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
वहीं इसी बीच सागर धनखड़ के परिजनों ने जहां दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई तो वहीं सुशील कुमार की गिरफ्तारी ना होने को लेकर किसी राजनेता का हाथ बताया है. सागर के पिता अशोक ने कहा कि हमें दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर कोई भी संदेह नहीं है. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उनकी निरंतर बातचीत हो रही है और दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने इन लोगों पर लगाए सुशील की मदद करने के आरोप ये भी पढ़ें-आत्मसमर्पण की कोशिश में फरार हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार, जानिए क्या है वजह
वहीं सागर के मामा आनंद सिंह ने कहा कि हमें लग रहा है कि सुशील कुमार को कोई राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी हर पल की खबर दे रहा है और उसे राजनीतिक सह मिली हुई है जिसके चलते वह लगातार पुलिस से बच रहा है. हमारी मांग है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दे.
गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम खुलकर सामने आया था कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सागर धनखड़ की हत्या की है.
दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सागर धनखड़ के परिजनों के अनुसार वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहा है. बहरहाल अब देखना होगा कि पुलिस पहलवान सुशील कुमार को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.
ये भी पढ़ें-मेरठ टोल पर दिखा हत्या का आरोपी पहलवान सुशील कुमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर