सोनीपत: रेसलर निशा दहिया मर्डर केस (Nisha Dahiya murder case) के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गांव में खाप पंचायत भी हो रही है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने निशा के पिता दयानंद (Dayanand father of Nisha Dahiya) से बातचीत की. बातचीत में निशा के पिता दयानंद ने कहा कि वो पहले से ही जानते थे कि आरोपी कोच का व्यवहार ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं बल्कि पूरा गांव जानता था कि कोच का व्यवहार ठीक नहीं है. इसके बाद भी गांव वालों की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. दयानंद दहिया ने कहा कि उनकी बेटी ने उनसे कभी आरोपी कोच के बारे में शिकायत नहीं की. क्योंकि हर बात वो अपनी मां को बताती थी. निशा के पिता दयानंद सीआरपीएफ में नौकरी करते हैं. इस समय वो शिपियां में तैनात हैं. बता दें कि कुश्ती कोच पवन और उसके साथियों पर निशा और उसके भाई की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने ने नाराज ग्रामीणों ने दहिया खाप के प्रतिनिधियों के साथ पंचायत की.
इस पंचायत में सोनीपत, खरखौदा के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें. इस दौरान पुलिस ने निशा और सूरज की हत्या के मामले में आरोपियों पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने इस बात की जानकारी महापंचायत में दी है.