सोनीपत: हलालपुर गांव में रेसलर निशा और उसके भाई सूरज की हत्या (Wrestler Nisha Dahiya murder case) मामले में आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. कुश्ती कोच पवन और उसके साथियों पर निशा और उसके भाई की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने ने नाराज ग्रामीण आज दहिया खाप (Dahiya Khap Panchayat Sonipat) के प्रतिनिधियों के साथ पंचायत करेंगे. इस पंचायत में सोनीपत, खरखौदा के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि ग्रामीणों ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है.
क्या है पूरा मामला?
निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस वारदात में 6 से ज्यादा गोलियां निशा को लगी जबकि दो से तीन गोलियां उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी. गोली लगने से निशा और उसके भाई की मौके पर मौत (Double Murder In Sonipat) हो गई. जबकि उनकी मांग गंभीर रूप से घायल है.
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और ग्रामीणों ने सुशील कुमार एकेडमी में जमकर तोड़फोड़ की. एकेडमी को आग के हवाले कर दिया. जानकारी ये भी सामने आई है कि महिला पहलवान निशा दहिया के साथ एकेडमी का कोच पवन छेड़छाड़ करता था.
महिला पहलवान ने इस बारे में अपनी मां और भाई को शिकायत की. जिसके बाद निशा दहिया की मां धनपति, निशा और उसके भाई को लेकर एकेडमी में गए और छेड़छाड़ का विरोध किया. जिस पर आरोपी पवन और उसके साथियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस पूरे मामले को खुद सोनीपत एसपी राहुल शर्मा देख रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम को एसपी राहुल शर्मा ने जानकारी दी कि, 'मृतक लड़की यहां कुश्ती अकादमी में प्रैक्टिस करती थी. अभी शुरुआती जांच में हत्या का आरोप कोच पवन पर लगाया जा रहा है. हालांकि अभी तक हमारे पास इस पूरे मामले की कोई भी शिकायत नहीं आई है. पवन और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए खरखौदा और गोहाना की टीमें लगातार दबिश दे रही है'
ये भी पढ़ें- Nisha Dahiya Murder: महिला पहलवान निशा दहिया और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, छेड़छाड़ का था मामला
उधर निशा दहिया की मौत की खबर तेजी से सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल पर वायरल होने लगी, लेकिन खबर के साथ दूसरी निशा दहिया की फोटो और उनकी जानकारी फैलने लगी जो हाल ही में सर्बिया में हुई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर आई हैं. लेकिन हकीकत ये थी कि सोनीपत में जिस निशा दहिया की हत्या हुई वो दूसरी महिला पहलवान थी. ऐसे में लोगों में कनफ्यूजन की स्थिति हो गई और ये खबर फैल गई कि निशा दहिया की हत्या की खबर फेक है. जिस खिलाड़ी निशा दहिया और उसके भाई की हत्या हुई है, वो यूनिवर्सिटी और कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी थी. निशा के पिता सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.
हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App