सोनीपत:देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (wrestler Bajrang Punia ) ने एक बार फिर सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बजरंग पुनिया की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. 2013 से लेकर 2022 तक बजरंग पूनिया ने जितनी बार भी वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है, वो बिना मेडल जीते देश नहीं लौटे हैं. बजरंग पूनिया के देश लौटने पर परिवार उनका बड़ी धूमधाम से स्वागत करेगा.
देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया से हर प्रतियोगिता में देशवासियों को गोल्ड की उम्मीद होती है, लेकिन कई प्रतियोगिताओं में बजरंग चोट के चलते अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते और वह गोल्ड से चूक जाते हैं. लेकिन चोट के बावजूद वह देश की झोली में कोई ना कोई मेडल जरूर डालते हैं. रविवार देर रात साइबेरिया में चल रही सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भी बजरंग के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला. बजरंग को पहली कुश्ती में सिर पर गंभीर चोट आई लेकिन उसके बावजूद बजरंग ने हिम्मत नहीं तोड़ी और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा (Bajrang Punia won bronze medal) लिया. बजरंग की इस जीत पर परिवार में खुशी का माहौल है और परिवार को उम्मीद है कि आगामी ओलंपिक में वह अपने मेडल का रंग बदलेगा और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेगा.