बजरंग पुनिया के भाई ने आंदोलन खत्म करने की खबर को बताया अफवाह. सोनीपत:पहलवानों और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच जंग जारी है. इसी बीच खबर आई कि साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने एक बार फिर रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली है और साक्षी मलिक आंदोलन से हट गई हैं. हलांकि साक्षी मलिक ने तुरंत ट्वीट करके इस खबर का खंडन किया. अब इसी मामले पर पहलवान बजरंग पुनिया के भाई ने भी बयान दिया है.
साक्षी मलिक ने कहा कि अभी हम अपनी जॉब पर वापस लौट रहे हैं क्योंकि रेलवे के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है. साक्षी मलिक ने कहा कि कुछ दिनों में वो तय करेंगे की आगे की कार्रवाई क्या रहेगी. बता दें कि साक्षी मलिक ने ये सफाई उन सब खबरों के बाद दी, जब खबर आई थी कि साक्षी मलिक पहलवानों के आंदोलन से पीछे हट गई है और दोबारा से रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली है.
ये भी पढ़ें:Sakshi Malik : साक्षी मलिक का ट्वीट, जारी है आंदोलन, सारी खबरें फर्जी
इसके बाद अब बजरंग पुनिया के बड़े भाई हरेंद्र पुनिया ने भी इन खबरों का खंडन किया है. हरेंद्र ने कहा कि ये खबरें केवल आंदोलन को कमजोर करने के लिए चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही खबरें केवल अफवाह मात्र हैं. बजरंग ने 2014 में रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली थी. 2014 से लेकर अभी तक बजरंग रेलवे में अधिकारी के पद पर तैनात हैं. आंदोलन को तोड़ने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है.
ट्वीट के माध्यम से देश की जनता को दिखाया जा रहा है, कि बजरंग, साक्षी और विनेश आंदोलन से पीछे नहीं हटे हैं. दो-तीन दिन बाद सभी को यह पता चल जाएगा कि पहलवानों द्वारा आयोजित महापंचायत कहां होगी. पूरे देश को एक मंच पर लाने का काम करेंगे. अमित शाह के साथ मुलाकात पर हरेंद्र पुनिया ने कहा कि इस पूरे मामले में बजरंग से मेरी कोई बातचीत नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया के माध्यम से ही मुझे इस मामले का पता चला है.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग पूनिया का ऐलान- सिर्फ पहलवानों की होगी अगली महापंचायत