हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन - सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन गोहाना

भाजपा नेता सोनाली फोगाट द्वारा सरकारी कर्मचारी को पीटने के मामले में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार ने सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि तो 9 जून को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा.

workers unions protest against sonali phogat in gohana
सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 7, 2020, 10:34 PM IST

सोनीपत:भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा हिसार के मार्केट कमेटी सचिव को चप्पल से पीटने के मामले में गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग की.

कर्मचारियों ने कहा की अगर सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया गया. तो आने वाली 9 जून को प्रदेशभर के कर्मचारी प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे. कर्मचारियों का कहना है अगर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे शरारती तत्वों के हौसले बुलंद होंगे और कर्मचारी नौकरी ही नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर विज ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर भी किया पलटवार

सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव जय भगवान दहिया ने कहा कि भाजपा नेताओं की इस प्रकार की गुंडागर्दी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. शुक्रवार को हुई इस शर्मनाक घटना पर भाजपा नेताओं की चुप्पी से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि अगर सोनाली फोगाट पर बीजेपी ने एक्शन नहीं लिया तो प्रदेश भर के कर्मचारी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. तो वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details