सोनीपत: गन्नौर के एचएसआईआईडीसी बड़ी की फैक्ट्री नम्बर-684 नंबर सीनो इंडिया कंपनी में लॉकडाउन के कारण वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें तीन महीनों से वेतन नहीं मिला. ऐसे में अब भूखे मरने की नौबत आ गई है, परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है.
वहीं जब मजदूर जागृति मंच के प्रधान सुमित अत्री को इस बारे में सूचना मिली तो वे कंपनी के बाहर पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों से बात की. जिसके बाद उन्होंने वेतन देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया. सुमित अत्री ने बताया कि कुछ पैसे आज दिए हैं और जो बाकी बचे हैं वे भी जल्द देने का आश्वासन कंपनी द्वारा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-रोहतक उपायुक्त की प्रवासियों से अपील, 'पैदल घर न जाएं, धैर्य रखें'