सोनीपत: इन दिनों हरियाणा में चर्चित सोनाली फोगाट का थप्पड़ कांड काफी चर्चा में है. पूरे प्रदेश में कर्मचारी सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. खरखौदा में भी मार्केट कमेटी के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जोरों पर है. ये कर्मचारी सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
सरकारी कर्मचारी सुल्तान सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर ने मार्केट कमेटी के कर्मचारियों को और ज्यादा निराश किया है, जिसके चलते खरखौदा उपमण्डल की मार्केट सचिव ज्योति मोर और कमेटी के कर्मचारियों ने खरखौदा मार्केट कमेटी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए.
मार्केट कमेटी सचिव ज्योति मोर ने कहा कि सोनाली फोगाट के द्वारा किया गया व्यवहार निंदनीय है. उसके लिए उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ताकि सरकार और पुलिस प्रशासन पर आमजन और अन्य सरकारी कर्मचारियों का विश्वास बढ़ सके.