हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में रक्षाबंधन पर बसों में फ्री यात्रा नहीं कर पाएंगी महिलाएं - गोहाना रोडवेज रक्षाबंधन फ्री यात्रा

रक्षाबंधन के त्यौहार पर इस साल महिलाएं फ्री में यात्रा नहीं कर पाएंगी. गोहाना रोडवेज बस डिपो के संचालक ने बताया कि अभी तक विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है.

women will not free travel from gohana on rakshabandhan
गोहाना से रक्षाबंधन पर फ्री में यात्रा नहीं कर पायेंगी महिलाएं

By

Published : Jul 31, 2020, 5:44 PM IST

सोनीपत:तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है और पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के त्यौहार पर दो दिनों तक महिलाओं के लिए बसों में आना-जाना फ्री होता था, लेकिन अब की बार ऐसा नहीं हो सकता. क्योंकि विभाग की तरफ से गोहाना सब डिपो पर फ्री में यात्रा करने वाला लेटर हेड ऑफिस से नहीं भेजा गया है. हालांकि सोनीपत महाप्रबंधक की तरफ से अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

डिपो संचालक अशोक पंचाल ने बताया कि अब की बार हेड ऑफिस पंचकुला की तरफ से रक्षाबंधन के दौरान महिलाओं को फ्री में यात्रा कराने वाला लेटर प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन महाप्रबंधक की तरफ से अलर्ट पर रहने के आदेश जरूर आए हैं. गोहाना सब डिपो में 40 बस हैं. जिसमें 28 मार्गों पर 28 रोडवेज बस चल रही हैं. विभाग की तरफ से जो भी आदेश आएंगे उसी तरीके से काम किया जाएगा.

गोहाना में रक्षाबंधन पर फ्री में यात्रा नहीं कर पायेंगी महिलाएं.

बता दें कि, लगातार कई सालों से महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में यात्रा फ्री होती थी. हालांकि अब की बार गरीब महिलाओं को झटका लग सकता है. क्योंकि गोहाना सब डिपो में फ्री में यात्रा करने वाला लेटर विभाग की तरफ से नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: जल से जीवन : एक संत, जिसकी धुन से जिंदा हो गई दम तोड़ती नदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details