सोनीपत: गोहाना-पानीपत रोड पर मुडलाना गांव में दस दिनों से पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. जिसकी वजह से गांव की महिलाओं ने जलघर पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जलघर में काम करने वाले कर्मचारी अपनी मनमर्जी से काम करते हैं.
महिलाओं ने जलघर पर लगाया ताला, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप - haryanaNews
सोनीपत के गोहाना से महिलाओं के प्रदर्शन का मामला सामने आया है. महिलाओं ने बीते 10 से पानी न आने के कारण जलघर पर ताला लगा दिया है. महिलाओं का आरोप है कि कर्मचारी अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं.
महिलाओं के मुताबिक कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि महिलाओं को कई किलोमीटर दूर खेतों से पानी लाना पड़ता है. कई बार जलघर में काम करने वाले कर्मचारियों से पानी ना आने की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.
जलघर पर काम करने वाले कर्मचारी जिले सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से बिजली की दिकत चल रही है और नहर में पानी भी कम आ रहा है. जिसके चलते गांव में दी जाने वाली पानी सप्लाई समय पर नहीं हो रही.