सोनीपत:बेटी बचाओ का नारा देने वाली हरियाणा की धरती पर लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. हरियाणा में अपराध रोकने के लिए डायल 112 की शुरुआत भी की गई है, लेकिन इसका भी असर अपराधियों पर नहीं पड़ा है. ताजा मामला गोहाना के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला को अगवाकर बंधक बनाकर 6 दिन तक उसके साथ रेप किया गया.
सदर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दी है कि वह बैंक में पैसे डालने के लिए जा रही थी. तभी एक लड़के ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसको अगवा कर लिया और समालखा में एक कमरे पर ले गया. वहां उसको 5 से 6 दिन तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ रेप किया.