सोनीपत:गोहाना में महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के मुताबिक बेटे की चाहत में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे टॉर्चर किया. बेटी पैदा होने के बाद उसे घर में नहीं घुसने दिया. उसके साथ मारपीट भी की.
महिला का ससुरालवालों पर आरोप, बोली- बेटी होने पर घर से निकाला - daughter gets daughter out of the house
महिला का आरोप है कि ससुरालवालों ने बेटी होने पर उसे घर के अंदर आने से मना कर दिया और बाहर खड़ाकर घर के बाहर कुंडी लगा दी.
बेटी पैदा होने पर हो रहा अत्याचार
महिला का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे घर के अंदर घुसने नहीं दिया. पीडि़ता का आरोप है कि पहले तो ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया. पति ने कहा कि डिलीवरी के बाद लेने आऊंगा. जब उन्हें पता चला कि बेटा नहीं बेटी हुई है. तो उन लोगों ने मुझे साथ ले आने से मना कर दिया.
'घर में कुंडी लगाकर बैठे हैं ससुरालवाले'
वहीं पीड़िता का कहना है कि अब जब मैं यहां पर आई हूं. तो ये लोग घर में कुंडी लगाकर बैठे हैं. मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. मामले की शिकायत अभी पुलिस को नहीं की गई है.