हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीसरी लड़की होने पर ससुराल वालों ने महिला को पिलाया जहर, हालत गंभीर - सोनीपत महिला जहर दिया

हरियाणा के सोनीपत जिले से महिला के खिलाफ अपराध का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सुसराल पक्ष द्वारा तीसरी लड़की के जन्म पर महिला को जहर देकर मारने (sonipat women given poison) का प्रयास करने के आरोप लगे हैं.

sonipat women given poison
sonipat women given poison

By

Published : Sep 21, 2021, 9:01 PM IST

सोनीपत: शहर की जैन बाग कॉलोनी की रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर खिलाकर (sonipat women given poison) मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. महिला को गंभीर हालत में रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने महिला के बयान पर दिल्ली पुलिस में कार्यरत पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जैन बाग कॉलोनी की रहने वाली महिला ने सिटी थाना की गोहाना रोड चौकी पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी.

उसका पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और वह घर में सिलाई सेंटर चलाती है. उसे दो बेटी पैदा होने के बाद उसका पति, सास व ससुर परेशान करने लगे. उसके साथ मारपीट की जाती थी और धमकी देते थे कि अब अगर बेटी हुई तो वह उसे तलाक दे देंगे. मई माह में उसने फिर से तीसरी बेटी को जन्म दिया. उन्होंने उसकी बेटी को दिल्ली की महिला को गोद दे दिया. उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे धमकी देते थे कि वह उनसे पैसे लेकर उनके बेटे को तलाक दे दे.

ये भी पढ़ें-नाबालिग की दर्दनाक कहानी: 14 की उम्र में शादी, 15 साल में बनी मां और 3 दिन बाद बच्चा चोरी

रविवार को भिवानी निवासी उसका मामा, ममेरा भाई व जींद से उसकी मां उसकी ससुराल आए थे. उसी दिन आरोपियों ने उसे पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला की मां, मामा व ममेरे भाई ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया. महिला की हालत बिगड़ने पर मायके वालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत के चलते परिजन रोहतक के निजी अस्पताल में ले गए, जहां महिला का उपचार चल रहा है.

हिला ने आरोप लगाया है कि उसे मई माह में तीसरी बेटी हुई थी. जन्म के दो दिन बाद ही उसकी तीसरी बेटी को दिल्ली की एक महिला को जबरन गोद दे दिया. इसके लिए उसकी जबरदस्ती सहमति ली गई. पुलिस ने महिला के बयान पर पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या के प्रयास व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है, और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-सनसनीखेज: चरित्र पर शक के चलते पूर्व सैनिक ने की पत्नी की हत्या, शव को ट्राली में डालकर नहर में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details