सोनीपत: शहर की जैन बाग कॉलोनी की रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर खिलाकर (sonipat women given poison) मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. महिला को गंभीर हालत में रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने महिला के बयान पर दिल्ली पुलिस में कार्यरत पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जैन बाग कॉलोनी की रहने वाली महिला ने सिटी थाना की गोहाना रोड चौकी पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी.
उसका पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और वह घर में सिलाई सेंटर चलाती है. उसे दो बेटी पैदा होने के बाद उसका पति, सास व ससुर परेशान करने लगे. उसके साथ मारपीट की जाती थी और धमकी देते थे कि अब अगर बेटी हुई तो वह उसे तलाक दे देंगे. मई माह में उसने फिर से तीसरी बेटी को जन्म दिया. उन्होंने उसकी बेटी को दिल्ली की महिला को गोद दे दिया. उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे धमकी देते थे कि वह उनसे पैसे लेकर उनके बेटे को तलाक दे दे.
ये भी पढ़ें-नाबालिग की दर्दनाक कहानी: 14 की उम्र में शादी, 15 साल में बनी मां और 3 दिन बाद बच्चा चोरी