सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ अब महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो रही हैं.
ईटीवी भारत की टीम महिला किसानों के साथ ट्रैक्टर में सवार हुई और महिलाओं से जाना कि आखिरकार वो कब तक ऐसे ही किसान आंदोलन में भागीदारी करती रहेंगी.
जब किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी तो महिला किसानों की भागीदारी कम थी. जैसे-जैसे किसान आंदोलन तेज हुआ वैसे-वैसे महिला किसानों की भागीदारी भी तेज होती गई.