सोनीपत:सोमवार को हरियाणा राज्य चुनाव आयोग (Haryana State Election Commission) ने नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निकाय के चुनावों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है. इस बीच हरियाणा की कैबिनेट मंत्री कमलेश ढांडा ने सोनीपत कुंडली नगर पालिका का दौरा करने पहुंची. मंत्री ने कमलेश ढांडा ने यहां की एक चौपाल में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की.
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सशक्त कड़ी उसके कार्यकर्ता हैं, जो शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक एवं त्रिदेव की भूमिका में होकर जीत की कुंजी बन जाते हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव के लिए तैयार है और जननायक जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला संगठन का होगा. उन्होंने कहा कि हम पहले भी नगर निगम के चुनाव साथ लड़ चुके हैं. कमलेश ढांडा ने कहा कि वे चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे.
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निकाय के चुनावों की घोषणा की वहीं रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व पूर्व विधायक व मंत्री मनीष ग्रोवर पर अपने तेवर तल्ख किए तो मीडिया के सवालों पर कमलेश ढांडा अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आईं. उन्होंने कहा कि अरविंद शर्मा एक सम्मनित नेता है और उनके इस बयान की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को चिंतन शिविर की आवश्यकता नहीं है, उन्हें तो चिंता की आवश्यकता (Kamlesh Dhanda on congress) है. किसी भी पार्टी में एक प्रदेश अध्यक्ष होता है जबकि कांग्रेस में कोई प्रदेश अध्यक्ष हैं जो की चिंता का विषय है, आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भी कुनबा हरियाणा में नहीं बढ़ रहा (Kamlesh Dhanda on AAP) है, पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा जो घोषणा की गई थी वह कभी पूरी नहीं होगी रही है.
ये भी पढ़ें:Rajyasabha Election Haryana: राज्यसभा की दो सीटों पर कांटे की टक्कर, आज से शुरू होगा नामांकन