हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

गोहाना में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव फांसी से लटकाने का आरोप लगाया है.

gohana woman death
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश

By

Published : Apr 13, 2021, 5:36 PM IST

सोनीपत:गोहाना के कोहला गांव में 32 वर्षीय महिला की फांसी पर लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका का नाम सुनीता है. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है.

आरोप है कि साल 2009 में सुनीता की शादी कोहला निवासी जसवीर से हुई थी. जसवीर लगातार सुनीता को तंग कर रहा था और अब जसवीर, उसके भाई और पिता ने मिलकर सुनीता की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश

मृतका के भाई सुनील ने कहा कि हमारे पास आज सुबह फोन आया कि आपकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर आकर देखा तो उसका शव फांसी पर लटका था, लेकिन वहां पर साइड में एक स्टूल रखा था. उस पर पैर के निशान भी नहीं मिले. सुनील ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या कर शव फांसी से लटकाया गया है.

ये भी पढ़िए:कहासुनी से परेशान मजदूर ने फांसी लगाकर जान दी, परिजनों ने युवक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोहला गांव में सुनीता नाम की महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. मृतका के ताऊ ने लिखित में शिकायत दी है कि उनकी बेटी मारा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details