सोनीपत: मंगलवार को जिले के ताजपुर गांव में 30 वर्षीय महिला की हत्या (woman murder in Sonipat) करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से उसका पति फरार है. मृतका का पति एक सिक्योरिटी कंपनी में गनमैन है. मृतका का विवाह 10 साल पहले हुआ था. पति-पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस को मौके से कोई हथियार नहीं मिला है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर शाम छत पर आराम कर रही दो बच्चों की मां रीना की किसी व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर मौजूद मृतक महिला की परिजन सोनिया ने बताया कि उन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा था और वह छत पर आराम कर रही थी. बच्चों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी मां जमीन पर पड़ी हुई है. तब वह मौके पर आई देखा तो खून बिखरा हुआ था और वह मर चुकी थी.
ये भी पढ़ें-युवक ने लड़की को होटल में मिलने के लिए बुलाया, 4 घंटे बाद गला रेतकर हो गया फरार