सोनीपत में महिला की हत्या केस में खुलासा सोनीपत: मुरथल रोड पर बंद पड़े एक पीजी में महिला का शव (Woman murdered in Sonipat PG) मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने महिला की पहचान सोनीपत की रहने वाली लक्ष्मी के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि उसकी हत्या रवि नाम के युवक ने की है जो जेसीबी का चालक है. रवि लक्ष्मी पर साथ रहने का दबाव बना रहा था जबकि लक्ष्मी पहले से ही शादीशुदा थी. रवि और वह काफी लंबे समय से प्रेम प्रंसग में थे.
सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस (Sonipat Sector 27 Police Station) ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दवा है कि ये शख्स सोनीपत में जेसीबी चलाता है और घरौंडा का रहने वाला है. रवि के सिर पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने सोनीपत के दिल्ली कैम्प की रहने वाली आंगनवाड़ी वर्कर लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर डाली. मिली जानकारी के अनुसार दोनों कई साल से प्रेम प्रसंग में थे और रवि लक्ष्मी पर साथ रहने का दबाव बना रहा था.
सोनीपत के पीजी में महिला की हत्या इस रिश्ते में सबसे मुश्किल एंगल ये था कि लक्ष्मी पहले से शादीशुदा थी. वो चार बच्चों की मां थी. रवि के साथ वो रिलेशन में तो थी लेकिन उसके साथ रहना नहीं चाहती थी. साथ रहने से इनकार करने पर रवि की आशिकी कत्ल के इरादे में बदल गई. उसने उसकी हत्या करने का प्लान बना लिया. 26 दिसंबर को रवि उसे बीते शनिवार मुरथल रोड पर बंद पड़े एक पीजी में लेकर गया और चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी.
इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि मुरथल रोड पर बंद पड़े पीजी में दिल्ली कैंप की रहने वाली लक्ष्मी नाम की एक महिला की रवि नाम के शख्स ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. उसने पूछताछ में बताया कि वो और लक्ष्मी पिछले काफी लंबे समय से साथ थे. रवि लक्ष्मी पर साथ रहने का दबाव बना रहा था लेकिन वह उसे मना कर रही थी. इसके बाद उसने लक्ष्मी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर डाली. हत्या के बाद वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में बंद पीजी में मिली युवत की लाश, नाक में खून और शरीर पर चोट के निशान