सोनीपत: शुक्रवार को भठगांव सोनीपत में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. जैसे ही तालाब से आवाज आई तो आसपास के लोगों ने महिला और बच्ची को बचा लिया, लेकिन महिला के चार साल के बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. महिला के पति ने सदर थाना पुलिस सोनीपत में पत्नी के खिलाफ बच्चे की हत्या की शिकायत दी है.
जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार भठगांव निवासी कुलदीप की पत्नी सुमन अपनी बेटी नैना और बेटे आदित्य के साथ गांव के ही तालाब में कूद गई. अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला ने घरेलू कलह के चलते इस घटना को अंजाम दिया. मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गांव के ही तालाब में कूद गई है.