सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुका है. एक तरफ जहां सरकार की ओर से आज किसानों को लिखित प्रस्ताव दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ कई संगठनों और आम लोगों का किसानों की मदद के लिए आगे आने का सिलसिला जा रही है. सिंघु बॉर्डर पर 14 दिन से डटे किसानों की मदद के लिए कुछ महिलाएं आगे आई हैं, जो किसानों के लिए लंगर सेवा चला रही है.
बता दें कि हजारों की तादाद में किसान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी खाने की व्यवस्था के लिए जगह-जगह लंगर लगाए गए हैं. पास के गांव की कुछ महिलाएं भी इन किसानों की मदद कर रही हैं. महिलाएं खाना बनाने से लेकर रोटियां तक किसानों के लिए बना रही हैं.