गोहाना: हरियाणा के मदीना गांव में एक महिला की (Woman Dead Body Found Madina Village) डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. महिला का शव सड़क के पास पड़ा मिला. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में लग रहा है कि महिला की (Woman murdered with sharp weapons and stones) हत्या तेजधार हथियार और पत्थरों से की गई है. मृतका की पहचान नीतू पत्नी दिनेश के रूप हुई है.
मृतक नीतू की पहली सास ने हत्या का आरोप नीतू के दूसरे पति दिनेश पर लगाया है. पुलिस ने दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. दरअसल मृतक नीतू के पहले ससुराल के परिवार वालों ने पुलिस को दी कंप्लेन में बताया कि नीतू की शादी हमारे बेटे सुंदर के साथ हुई थी. करीब 8 महीने पहले उसकी मौत हो जाने के बाद नीतू ने मदीना के रहने वाले दिनेश के साथ लव मैरिज की थी.
कुछ दिन पहले नीतू हमारे पास आई थी और उसने बताया था कि वह अपने बच्चों को अपने पास रखना चाहती है. लेकिन दिनेश रखना नहीं चाहता. जिसके बाद लगातार उनमें लड़ाई झगड़े चल रहे थे.