हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में विधवा महिला ने की आत्महत्या, फेसबुक फ्रेंड पर लगा ब्लैकमेल और रेप करने का आरोप - सोनीपत में रेप

सोनीपत जिले से एक विधवा महिला के आत्महत्या (sonipat woman rape suicide) करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने महिला से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और फिर ब्लैकमेल व रेप किया. जिसके बाद महिला ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

sonipat women rape suicide
sonipat women rape suicide

By

Published : Nov 16, 2021, 7:05 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं (sonipat widow woman rape) आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला सोनीपत जिले से सामने आया है. यहां एक विधवा महिला के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने महिला से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और साथ ही ब्लैकमेल और रेप किया. आरोपी युवक के परिजनों ने भी महिला के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद महिला ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

ये मामला सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली विधवा महिला ने मंगलवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 11 महीने पहले महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए शादीपुर कॉलोनी के रहने वाले एक शख्स से हो गई थी. ये व्यक्ति पहले ही शादीशुदा था. आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका एक वीडियो बना लिया. जिसके बाद महिला को ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेल से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली.

सुनिए पुलिस अधिकारी का बयान

ये भी पढ़ें-हरियाणा: नाबालिग लड़की के साथ होटल में रेप, बदहवास पीड़िता ने घर पहुंचकर सुनाई आपबीती

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक महिला की बहन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 377 और 306 का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने अपने साथ हुई ज्यादती का पूरा विवरण लिखा है. महिला ने सुसाइड नोट में आरोपी युवक, उसकी पत्नी और कई अन्य के खिलाफ लिखा है. इसी को आधार बनाकर सोनीपत पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details