सोनीपत:हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं (sonipat widow woman rape) आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला सोनीपत जिले से सामने आया है. यहां एक विधवा महिला के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने महिला से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और साथ ही ब्लैकमेल और रेप किया. आरोपी युवक के परिजनों ने भी महिला के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद महिला ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
ये मामला सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली विधवा महिला ने मंगलवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 11 महीने पहले महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए शादीपुर कॉलोनी के रहने वाले एक शख्स से हो गई थी. ये व्यक्ति पहले ही शादीशुदा था. आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका एक वीडियो बना लिया. जिसके बाद महिला को ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेल से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली.