हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत का मामला: सोनीपत के गुमड गांव पहुंचे डीसी और एसपी, शराब का ठेका सील - सोनीपत गांव गुमड शराब ठेका सील

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. सोनीपत के गांव गुमड में अवैध शराब पीने से मौतों के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने शराब ठेके को सील कर दिया है.

sonipat poisonous liquor consumption death
sonipat poisonous liquor consumption death

By

Published : Nov 6, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 2:46 PM IST

सोनीपत:जहरीली शराब पीकर हुई मौतों के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. सोनीपत के डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी जशनदीप सिंह रंधावा शुक्रवार को गांव गुमड में पहुंचे और यहां स्थित शराब ठेके को सील किया गया.

डीसी श्यामलाल पुनिया ने कहा कि एडीसी के नेतृत्व में एसआईटी इस मामले की गहनता से जांच करेगी. साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी. वहीं मृतक के परिजनों से सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने मुलाकात भी की.

ये भी पढ़ें-अब सोनीपत के गुमड़ गांव में जहरीली शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

इस दौरान एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले में ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की.

गौरतलब है कि सोनीपत में कथित जहरीली शराब पीने की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है. पहले इंडियन कॉलोनी और मयूर विहार कॉलोनी में मौतें हुई और फिर शराब पीने के चलते वीरवार को गन्नौर के गुमड गांव में अचानक 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 30 की हो चुकी है मौत

ये भी पढ़ें:खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:सोनीपत में जहरीली शराब से 5 दिन में 25 लोगों की मौत ! श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

Last Updated : Nov 6, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details