हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

सोनीपत के राई से महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की उसके पति ने ही चाकू से गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

wife murder in sonipat

By

Published : Nov 20, 2019, 11:54 AM IST

सोनीपत: राई क्षेत्र के गांव जठेड़ी में किराए के मकान में रह रही एक महिला की उसके पति ने मामूली कहासुनी के चलते चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

आपसी कहासुनी में पत्नी की हत्या
राई थाना के जांच अधिकारी एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि बीचपड़ी निवासी बलवान अपने परिवार के साथ जठेड़ी गांव में किराए के मकान में रहता था. बीती रात उसकी पत्नी मोनिका के साथ कहासुनी हो गई. एक बार मकान मालिक उनकी सुलह करवा दी थी.

कमरे मिली में खून से लथपथ लाश
कान मालिक राजरूप जब सुबह उठा तो उसे कमरे का दरवाजा बंद मिला. जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई, जब उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो कमरे के अंदर मोनिका खून से लथपथ पड़ी थी. उसके शरीर पर चाकूओं ने निशान थे. इसकी सूचना उसने राई थाना पुलिस को दी.

जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढे़ं:- चंडीगढ़ पीजीआई में बच्चे की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप

चाकू से गोदकर महिला की हत्या
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. जांच अधिकारी का कहना है कि मोनिका के शरीर पर चाकू के निशान पाए गए हैं. उसकी चाकू से गोंद कर हत्या की गई है.

आरोपी मौके से फरार
पुलिस ने मकान मालिक राजरूप की शिकायत पर पति बलवान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details