हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी का फोन टूट गया है या खराब हो गया, अब क्यों नहीं करते किसानों को टेलिफोन: जगबीर मलिक

जगबीर मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार ने एक एफिडेविट दिया हुआ है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो किसी भी कीमत पर किसान की आए दोगुनी नहीं कर सकते, तो आज सरकार किसानों से ये झूठे वादे क्यों कर रही है?

Jagbir Malik target bjp on crop purchase
प्रधानमंत्री मोदी का फोन टूट गया है या खराब हो गया, अब क्यों नहीं करते किसानों को टेलिफोन: जगबीर मलिक

By

Published : Apr 9, 2021, 4:46 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में एक अप्रैल से सभी अनाज मंडियों में गेहूं की फसल खरीद का काम शुरू हो चुका है लेकिन सोनीपत अनाज मंडी में कई दिन से गेहूं की फसल की खरीद ना होने के चलते कांग्रेस नेता मंडियों का दौरा कर रहे हैं.

शुक्रवार कोगोहाना की अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया. जगबीर मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार ने एक एफिडेविट दिया हुआ है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो किसी भी कीमत पर किसान की आए दोगुना नहीं कर सकते.

प्रधानमंत्री मोदी का फोन टूट गया है या खराब हो गया, अब क्यों नहीं करते किसानों को टेलिफोन: जगबीर मलिक

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सोनीपत अनाज मंडियों का दौरा, बोले- सरकार किसानों को कर रही परेशान

जगबीर मलिक ने किसान आंदोलन पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन टूट गया है या खराब हो गया है? पीएम तो कहते थे कि अब किसान एक फोन कॉल की दूरी पर है, तो अब पीएम मोदी किसानों से बात क्यों नहीं करते हैं.

कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि सरकार जो ये वादे कर रही थी कि सभी मंडियों में सुचारू रूप से गेहूं की फसल खरीदी जाएगी वो झूठे वादे हैं, क्योंकि सोनीपत अनाज मंडी में 3 दिन से गेहूं की खरीद नहीं हो रही है और सरकार के दावे फेल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मंडी सिस्टम को खत्म करना चाहती है इसलिए सोनीपत के चार सब सेंटर से गेहूं खरीद की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:किसानों की सुविधा के लिए फिर से खोला गया मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल

जगबीर मलिक ने एमएसपी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के एक पुराने बयान का हलफनामा देते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तो ये कह रहे हैं कि एमएसपी अव्यावहारिक है, ये खत्म हो सकती है. लेकिन इसी के चलते सरकार मंडियों को खत्म कर रही है और एमएसपी पर भी गेहूं नहीं खरीद रही है.

ये भी पढ़ें:किसानों की गिरफ्तारी मामले पर सरकार को मिली थोड़ी और राहत, हाईकोर्ट ने जवाब देने के लिए दिया समय

वहीं बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगाए जा रहे किसानों की आड़ में विरोध करने पर उन्होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. ये आंदोलन पूरे देश में हैं और जहां-जहां बीजेपी की सरकारें है वहां ये किसान आंदोलन चरम सीमा पर है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details