सोनीपत:हरियाणा में आए दिन एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. हाल ही में प्रदेश में शराब घोटाला सामने आया था. जिसकी जांच के लिए सरकार ने एसईटी को लगा रखा है. अभी ये मामला शांत नहीं हुआ था कि अब गेहूं घोटाला सामने आ गया है. गोहाना में हुए इस गेहूं घोटाले में दो अधिकारियों के नाम सामने आए हैं.
गोहाना के खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय के गोदाम और जींद रोड पर स्थित गोदाम में गेहूं की करीब 3764 गायब मिले. विभाग की टीम ने गोदाम में रखे गेहूं के बैग का आंकड़ा जुटाकर स्टाक रजिस्टर से मिलान किया, तो दोनों में अंतर मिलने पर सहायक खाद्य पूर्ति विभाग सतीश दहिया ने थाना शहर को लिखित में में शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस गेहूं की कीमत 30 से 35 लाख रुपये बताई जा रही है.