हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गरीबों के अन्न पर अफसरशाही की नजर, गोदामों से गेहूं की बोरियां गायब - दीपालपुर के गोदामों से गेहूं की बोरियां चोरी

सोनीपत के गोहाना के सरकारी गेहूं के गोदामों में रखे गरीबों के अन्न पर लालची अधिकारियों की नजर है. अधिकारियों ने मिलीभगत कर कई गोदामों से गेहूं की बोरियों को गायब कर दिया है. सोनीपत डीसी ने तीन मामलों में कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है और कुछ अधिकारियों को जांच के लिए मुख्यालय भेज दिया है.

गोदामों से गेंहूं की बोरियों को कर रहे गायब

By

Published : Nov 22, 2019, 11:31 AM IST

सोनीपत:गोहाना के सरकारी गेंहू के गोदामों में रखे गरीबों के अन्न पर लालची अधिकारियों की नजर है. जिले से एक सप्ताह के अंदर कई ऐसे मामले सामने आए जिसे सुनकर आला अधिकारियों के होश उड़ गए. मामले में जिले के डीसी ने कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और कुछ अधिकारियों को जिला मुख्यालय जांच के लिए भेज दिया.

हैफेड गोदाम में गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव

कुछ दिन पहले जिले के मुरथल स्थित हैफेड गोदाम में गेहूं की बोरियों पर पानी के छिड़काव की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसकी जांच के लिए डीसी को भेजा गया. मामले की जांच के लिए डीसी मौके पर पहुंचे और मामले की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दिया.

गोदामों से गेंहूं की बोरियों को कर रहे गायब

इसे भी पढ़ें: लाख जगाने के बाद भी नहीं जागे अधिकारी, आखिर भिवानी के गोदाम में भीग गया अनाज

माहरा और दीपालपुर के गोदामों में गायब हैं बोरियां
जिले के माहरा और दीपालपुर के गोदाम में जब डीसी अंशज सिंह ने जांच की तो पाया कि माहरा गांव के गोदाम से 12 बोरी और दीपालपुर के गोदाम से 90 गेंहू की बोरी गायब है. जिसके बाद डीसी डॉ. अंशज सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और अधिकारियों को जांच के लिए मुख्यालय भेज दिया.

इस मामले में डीसी अंशज सिंह ने बताया कि मुरथल के हैफेड गोदाम में पानी के छिड़काव के मामले में मुख्यालय में सूचना दे दी गई है. वहीं माहरा गांव वाले मामले में एक इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को पुलिस जांच करेगी और जो भी व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाएगा, उस पर तत्काल विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details