सोनीपत:गन्नौर की अनाज मंडी में कड़ी सुरक्षा और सरकार की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए गेहूं की खरीद का काम शुरू हो गया है. हालांकि गन्नौर अनाज मंडी में केवल एक आढ़ती को छोड़ कर बाकी सभी आढ़तियों ने खरीद से दूरी बनाए रखी है.
सरकार और प्रशासन आढ़तियों से बार बार अपनी दुकान खोलकर गेहूं खरीदने की अपील कर रही है. इसके बावजूद ज्यादातर आढ़ती गेहूं की खरीद करने के लिए राजी नहीं हो रहें. जिसके बाद सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने गेहूं की खरीद की.
गन्नौर अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू मार्केट कमेटी के सचिव राजेन्द्र ने बताया कि सोमवार को मंडी में गेहूं की खरीद का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि मार्केट कमेटी सरकार की सभी हिदायतों का पालन गंभीरता से कर रही है.
सचिव ने बताया कि मंडी के गेट पर लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर, सक्षम विभाग और अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है. जो मंडी में आने वालों की जांच कर रहे हैं. मंडी के गेट पर किसान, मजदूर और अन्य किसी भी आने वालों का पहले हाथ धुलाए जा रहे हैं. फिर उनको सौनिटाइज करा जा रहाहै. सैनिटाइजेशन के बाद किसानों की टेंपरेचर की जांच करने के बाद ही मंडी में प्रवेश करने की अनुमती दी जा रही है.
भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निशांत छोक्कर ने बताया कि किसानों के लिए मंडी में पीने के पानी, बैठने के अलावा सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते मंडी में 26 किसानों के गेहूं की खरीद की जायेगी. जिसमें से 15 किसान दोपहर से पहले अपनी गेहूं लेकर आएंगे जबकि 11 किसान दोपहर बाद मंडी में गेहूं लेकर आएंगे.
बता दें कि गन्नौर अनाज मंडी में करीब 963 क्विंटल, पुरखास स्टेडियम में 397 क्विंटल, पुरखास खरीद केंद्र में 2727 क्विंटल, वीटी लड़सौली में 325 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. जबकि खुबडू, दातौली, सनपेड़ा और पुगथला खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !