हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: ई-पोर्टल नीति के विरोध में पहले दिन नहीं हो सकी गेहूं की खरीद - gohana wheat purchase

गोहाना अनाज मंडी में आज व्यापारियों ने इकट्ठे होकर खरीज रजिस्टर जमा करवाए. सभी व्यापारी ऑनलाइन खरीद का विरोध कर रहे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Wheat procurement could not be done on the first day in protest against e-portal policy in gohana
Wheat procurement could not be done on the first day in protest against e-portal policy in gohana

By

Published : Apr 20, 2020, 5:51 PM IST

सोनीपत: हरियाणा सरकार द्वारा अबकी बार गेहूं की फसल ई-पोर्टल द्वारा बनाई गई रणनीति से ही खरीदी जाएगी. इसके विरोध में आज गोहाना के अनाज मंडी में दुकान नंबर 152 से मंडी के 4 प्रधान इकट्ठे होकर सभी व्यापारियों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्केट कमेटी ऑफिस पहुंचे.

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तो हम गेहूं की खरीद नहीं करेंगे. गोहाना अनाज मंडी में करीब 300 व्यापारी हैं, जिन्होंने अपनी खरीद लिस्ट को जमा करवाया है और खरीद सेट के नीचे जाकर सभी व्यापारी बैठ गए हैं.

ई-पोर्टल नीति के विरोध में पहले दिन नहीं हो सकी गेहूं की खरीद

गोहाना अनाज मंडी प्रधान राव राजेंद्र का कहना है कि सरकार के ई-पोर्टल ऑनलाइन खरीद का हम विरोध करते हैं और इसी को लेकर हमने आज अपने सभी व्यापारी भाइयों ने मिलकर खरीद रजिस्टर को मार्केट कमेटी में सौंप दिए हैं. जब तक हमारी ऑनलाइन पेमेंट रद्द नहीं की जाएगी तब तक हम गेहूं की फसल नहीं खरीदेंगे.

अनाज मंडी मार्केट कमेटी वाइस सचिव सविता जैन ने बताया कि सभी व्यापारियों ने मिलकर यहां पर अपने खरीद रजिस्टर जमा करवाए हैं. सरकार के ई-पोर्टल गेहूं की खरीद से नाराज होकर सभी व्यापारियों ने पहुंचकर हमारे पास रजिस्टर देकर गए हैं, जो करीब 150 हैं. हमने आला अधिकारियों को सूचना दे दी है, जो फैसला जाएगा उसी पर काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details