हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गेहूं खरीद का काम पूरा, 3 लाख 82 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद - सोनीपत गेहूं खरीद पूरी

सोमवार को सोनीपत में गेहूं खरीद का काम पूरा कर लिया है. इस बार 44 मंडियों और खरीद केंद्रों के माध्यम से 382484 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.

Wheat procurement completed in Rabi season 2020-21 in district Sonipat
सोनीपत में गेहूं खरीद का काम पूरा

By

Published : Jun 8, 2020, 6:06 PM IST

सोनीपत:इस सीजन में आज गेहूं खरीद का आखिरी दिन था. सोनीपत जिले में बनाई गईं अलग-अलग मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया है. उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया छह जून को रबी सीजन 2020-21 की खरीद का आखिरी दिन था और इस पूरे सीजन में जिला की विभिन्न 44 मंडियों व खरीद केंद्रों के माध्यम से 382484 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.

इस गेहूं को खाद्य एवं आपूति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा खरीदा गया. उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान रबी सीजन में जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे 382484 मीट्रिक टन गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 81737 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 151623 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 45345 मीट्रिक टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा 103779 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.

जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में दतौली खरीद केन्द्र पर 4447 मीट्रिक टन, व्यायामशाला रिढाऊ खरीद केन्द्र पर 1518 मीट्रिक टन, फरमाणा खरीद केन्द्र पर 7921 मीट्रिक टन, स्पोर्टस स्टेडियम किल्होडद खरीद केन्द्र पर 4801 मीट्रिक टन, खरखौदा खरीद केन्द्र पर 48007 मीट्रिक टन, स्पोर्टस स्टेडियम पिनाना खरीद केन्द्र पर 2376 मीट्रिक टन, मोहाना खरीद केन्द्र पर 22310 मीट्रिक टन, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जाखौली खरीद केन्द्र पर 5165 मीट्रिक टन, राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरथल खरीद केन्द्र पर 2151 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.

1925 रुपये प्रति क्विंटल बिका गेहूं

इसी तरह गोहाना मंडी में 70232 मीट्रिक टन, कथूरा खरीद केन्द्र पर 4364 मीट्रिक टन, पुगथला खरीद केन्द्र पर 20286 मीट्रिक टन, मुण्डलाना खरीद केन्द्र पर 5457 मीट्रिक टन, बींसवा मील खरीद केन्द्र पर 8917 मीर्टिक टन, सनपेड़ा खरीद केन्द्र पर 10304 मीट्रिक टन, सोनीपत मंडी में 19846 मीट्रिक टन, राजकीय कॉलेज बरोटा खरीद केन्द्र पर 8473 मीट्रिक टन, स्पोर्टस स्टेडियम कथूरा खरीद केन्द्र पर 8885 मीट्रिक टन और स्पोर्टस स्टेडियम मदीना खरीद केन्द्र पर 10165 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है. उपायुक्त ने बताया कि गेहूं की खरीद 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है.

ये भी पढ़ें- सरकार देर से लाई योजना, वैकल्पिक फसलों की बुआई का सीजन निकल चुका- किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details