हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: खंदराई माइनर टूटने से बुटाना गांव में गेहूं की 3 एकड़ पकी हुई फसल बर्बाद - खंदराई माइनर टूटी गोहाना

गोहाना में खंदराई माइनर टूटने से बुटाना गांव के किसानों की करीब 3 एकड़ पकी हुई फसल पानी में डूब गई. नहरी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर माइनर को ठीक किया.

wheat crop submerged gohana
गेहूं फसल डूबी बुटाना गांव गोहाना

By

Published : Apr 5, 2021, 10:16 AM IST

सोनीपत:गोहाना के गांव बुटाना के पास अचानक से खंदराई माइनर टूटने से फसलें जलमग्न हो गई. मौके पर नहर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर टूटी नहर को रोका. हालांकि तब तक करीब तीन एकड़ की फसल पानी में डूब चुकी थी.

ये भी पढ़ें: सिरसा:मंडी में आए किसान प्राइवेट फर्मों पर बेच रहे हैं अपनी फसल, बोले- सरकारी खरीद से अच्छे मिल रहे हैं दाम

गोहाना के गांव बुटाना के पास खंदराई माइनर टूटने से आसपास के किसानों के खेतों में पानी गेहूं की पक्की फसलों में पानी भरने से फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है. मौके पर पहुंचे किसान मोनू कुंडू ने बताया कि उनके खेत में गेहूं की फसल अब जो पक कर तैयार हुई थी. 3 एकड़ में पानी भर चुका है और अब उनकी गेहूं की फसल खराब होने को है. जैसे ही वो खेत में पहुंचे, तो इसकी जानकारी उन्हें मिली. अब नहर विभाग के कर्मचारी यहां इस टूटी हुई माइनर को बंद करने के कार्य में जुटे हुए हैं.

खंदराई माइनर टूटने से बुटाना गांव में गेहूं की 3 एकड़ पकी हुई फसल बर्बाद

ये भी पढ़ें:सोनीपत में आग लगने से 50 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

वहीं नहर विभाग से पहुंचे नवीन बेलदार ने बताया कि उन्हें माइनर टूटने की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे हैं और अब पानी को बंद कर दिया गया है. जब उन्होंने जांच की तो पाया गया कि किसी किसान ने ही कस्सी मार कर इसे तोड़ा है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details