हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा: एक एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग - Wheat crop caught

खरखौदा में रविवार को गेहूं की पुलियों में आग लग गई. आग लगने से गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.

Wheat crop caught fire kharkhoda sonipat
एक एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग

By

Published : Apr 26, 2020, 10:22 AM IST

सोनीपत: खरखौदा शहर के गांव खुर्द में एक एकड़ की इक्कठी की हुई गेंहू की पुलियों में आग लग गई. आग लगने से गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.

एक एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग

गेहूं काटन वाले युवक कृष्ण ने बताया कि पत्नी दर्शन देवी व पुत्र निखिल के साथ मिलकर मामन निवासी थाना खुर्द से एक एकड़ गेहूं को काटने के लिए दामों पर लिए हुए था जिसमें आज वो पुलिओं को इक्कठा कर रहे थे कि अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई.

किसानों ने दमकल केंद्र को फोन से सूचना दी. जब तक दमकल केंद्र की गाड़ी पहुंची तब तक गेंहू की सारी फसल जल कर राख हो चुकी थी. लेकिन इसमें कृष्ण बुरी तरह से झुलस गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से उसे खरखौदा के सामान्य अस्पताल में लाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details