सोनीपत: शनिवार को बड़वासनी गांव सोनीपत में पश्चिमी यमुना लिंक नहर टूट गई. जिसके चलते बड़वासनी गांव सोनीपत के कई गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई, जैसे ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली. अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कटाव को बंद करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया. अधिकारियों को आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने नहर से कटाव किया है, क्योंकि जहां से कटाव हुआ है. उसको कई महीने पहले ठीक किया गया था.
इस कटाव की वजह से अब एक बार फिर दिल्ली में जल संकट गहरा सकता है. इस कटाव की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले भी इस जगह से पश्चिमी यमुना लिंक नहर में कटाव हुआ था. जिसके ठीक कर दिया गया. लिहाजा अब अधिकारियों ने आशंका जताई है कि किसी शरारती तत्व ने नहर को काटा है. इसको लेकर भी जांच की जा रही है. फिलहाल कटाव को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.