हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से छाई 'सफेद चादर' - गोहाना धुंध

गोहाना में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सुबह से छाई धुंध की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं ये ठंड किसानों के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है.

weather change gohana
गोहाना में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Feb 13, 2021, 12:27 PM IST

सोनीपत: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बीते कुछ दिनों से हरियाणा सहित कई जिलों में ठंड बढ़ गई है. अगर बात सोनीपत जिले के गोहाना की करें तो यहां भी मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से ही गोहाना में धुंध देखने को मिल रही है. जिस वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.

कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार

सुबह-सुबह घनी धुंध के चलते वाहन सड़कों पर रेंग रेंग कर चलते दिख रहे हैं. वहीं किसानों के लिए ये धुंध लाभदायक है. बता दें कि बीती शाम से ही गोहाना में धुंध ज्यादा पड़ रही है. धुंध से दृश्यता 20 मीटर से भी कम रह गई है.

गोहाना में बदला मौसम का मिजाज

ये भी पढ़िए:गोहाना में कोहरे के चलते दो पिकअप और दो ट्रक की टक्कर, 6 लोग घायल

किसानों के लिए फायदेमंद होगी ठंड

गोहाना निवासी जगदीश नंबरदार ने कहा कि 2 दिन से लगातार कोहरा ज्यादा पड़ रहा है. 2 दिन के कोहरे से किसानों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा. गेहूं को खासकर इसे अच्छा फायदा होगा. वहीं वाहन चालक और आमजन के लिए तो कोहरा नुकसानदायक है, लेकिन फसलों के लिए फिर भी लाभदायक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details