सोनीपत: पानी की एक-एक बूंद को तरसने वाले लोगों के लिए चौकाने वाली बात सामने आई है. देश की राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत के होलम्बी कलां स्टेशन स्टेशन पर पानी की बर्बादी की जा रही है.
सोनीपत: हर रोज बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पीने का पानी, रेलवे स्टेशन प्रशासन मौन
सोनीपत के होलम्बी कलां स्टेशन पर बहुमूल्य जल की बर्बादी की जा रही है. यहां हर रोज स्टेशन की टंकियों से घंटों पानी का ओवरफ्लो होता है.
होलम्बी कलां स्टेशन पर पानी की बर्बादी
यहां हर रोज टंकियों से पानी का ओवरफ्लो होकर घंटों बहता रहता है, लेकिन पानी की बर्बादी की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. इस समय देश और हरियाणा के कई जिले डार्क जोन की स्थिति से गुजर रहे हैं. फिर भी यहां हर रोज हजारों लीटर पानी यूंही बह रहा है.