सोनीपत: गोहाना के बरोदा गांव में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए जल आपूर्ति विभाग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट यानी डब्लूटीपी तैयार करेगा. डब्लूटीपी में गांव में पेयजल सप्लाई देने के लिए प्रतिदिन करीब दस लाख लीटर तक पानी को ट्रीट किया जा सकेगा. इससे गांव में पेयजल सप्लाई की निरंतरता बनी रहेगी.
डब्लूटीपी तैयार करने को लेकर विभाग के अधिकारियों ने प्रपोजल तैयार कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक डब्लूटीपी तैयार होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बरोदा गांव में नहरी पेयजल की सप्लाई देने के लिए विभाग ने जलघर का निर्माण किया हुआ है. गांव की जनसंख्या के आधार पर वो जलघर पर्याप्त नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या होती है.
पानी की किल्लत की वजह से अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ता है. ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे वक्त से वो पानी की समस्या के समाधान की अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने गांव में डब्लूटीपी तैयार करवाने का फैसला किया है. अधिकारियों का कहना है कि जलघर कि अपेक्षा डब्लूटीपी में पानी को ट्रीट करने की क्षमता अधिक होती है.