हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा: चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से वार्ड 11 के निवासी परेशान - खरखौदा जल आपूर्ति विभाग

खरखौदा के वार्ड संख्या 11 में चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से नाराज वार्ड के निवासियों ने जल आपुर्ति विभाग कार्यालय जाकर अपना रोष प्रकट किया. जिसके बाद जल आपूर्ति विभाग के जेई ने उन्हें शाम तक पानी देने का आश्वासन दिया.

water supply stalled in kharkhoda ward 11 for four days
चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से वार्ड 11 के निवासी परेशान

By

Published : Jun 22, 2020, 9:10 PM IST

सोनीपत:भीषण गर्मी और तपन के बीच खरखौदा के वार्ड संख्या 11 में चार दिन से पानी की सप्लाई ठप है. जिससे नाराज लोगों ने जल आपूर्ति विभाग में जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं बात बढ़ती देख जल आपूर्ति विभाग के जेई रविंद्र ने वार्ड वासियों को शाम तक पानी छोड़े जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

वार्ड संख्या 11 के निवासी सुनील ने बताया कि कई दिनों से पानी की सप्लाई ठप होने की वजह से वार्ड के लोगों को पीने के पानी तक की समस्या आ खड़ी हुई है. इसके अलावा रोजमर्रा के काम करने के लिए भी पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. जिसके चलते वार्ड के निवासियों में जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ काफी गुस्सा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जल आपूर्ति विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसके बाद लोगों को जल आपूर्ति विभाग के यहां आना पड़ा है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: व्यापारियों ने पुलिस पर नाजायज तरीके से मास्क चालान काटने के लगाए आरोप

वार्ड 11 के निवासियों ने मांग की है कि इतनी भीषण गर्मी में पीने के पानी को रोजाना भेजा जाए, और पानी भेजने की समय अवधि भी बढ़ाई जाए. वार्ड वासी सुरेश फौजी, जोगेंद्र, सुनील, पवन, प्रेम मास्टर, आजाद, शेर सिंह, मनोज, हिमांशु और वार्ड 11 से पार्षद आजाद सिंह ने इस बारे में कड़ी आपत्ति दर्ज की थी. जिसे देखते हुए दोपहर बाद पानी सप्लाई में बाधा को समाप्त करते हुए पानी छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details