सोनीपत:भीषण गर्मी और तपन के बीच खरखौदा के वार्ड संख्या 11 में चार दिन से पानी की सप्लाई ठप है. जिससे नाराज लोगों ने जल आपूर्ति विभाग में जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं बात बढ़ती देख जल आपूर्ति विभाग के जेई रविंद्र ने वार्ड वासियों को शाम तक पानी छोड़े जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
वार्ड संख्या 11 के निवासी सुनील ने बताया कि कई दिनों से पानी की सप्लाई ठप होने की वजह से वार्ड के लोगों को पीने के पानी तक की समस्या आ खड़ी हुई है. इसके अलावा रोजमर्रा के काम करने के लिए भी पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. जिसके चलते वार्ड के निवासियों में जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ काफी गुस्सा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जल आपूर्ति विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसके बाद लोगों को जल आपूर्ति विभाग के यहां आना पड़ा है.