सोनीपत/खरखौदा: शहर की पानी निकासी ना होना शहर वासियों के लिए तो परेशानी का सबब बना ही हुआ है. वहीं इससे शहर की खूबसुरती पर भी दाग लग रहा है. सोनीपत बाइपास और दिल्ली रोड बाइपास मार्ग से शहर में प्रवेश करने पर लोगों को दूषित पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है.
मेन रोड पर जमा पानी बारिश का नहीं बल्कि नालों से ओवरफ्लो होने के बाद सड़कों पर आया है. ज्यादातर नाले ओवरफ्लो हो चुके हैं, जिनका गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है. पानी भरा होने से ज्यादातर सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं और कई बार तो दोपहिया या तिपहिया वाहन इसकी चपेट में आने से हादसे के शिकार भी हुए हैं.
बता दें कि खरखौदा में पानी निकासी बड़ी समस्या है. शहर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पश्चिमी हिस्से में बना हुआ है, जबकि पानी का प्राकृतिक बहाव हमेशा ही उत्तर से दक्षिण की तरफ होता है, लेकिन शहर में लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनाए गए सीमेंटेड नालों को शहर के बाइपास तक बनाकर छोड़ दिया गया है. जिससे समस्या ये है कि उन नालों का जुड़ाव ना तो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से हो पा रहा है और ना ही कोई अन्य व्यवस्था पानी निकासी के लिए हो पा रही है.
नालों को सीवर लाइन से जोड़ने पर भी हो रहा टकराव