सोनीपत: यमुना में सोमवार रात को हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया. ऐसे में सोनीपत जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. यमुना तटबंध के अंदर मौजूद मनौली टोकी और गढ़ी असदपुर गांवों को तत्काल खाली करवाया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं अधिकारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
गांवों को खाली करवाने के निर्देश
यमुना नदी में हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया आठ लाख क्यूसिक से अधिक पानी सोमवार रात को जिले की सीमा को पार कर जाएगा. फिलहाल यमुना में दो लाख 48 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है. यमुना में जलस्तर बढ़ने के चलते तटबंध के अंदर मौजूद दो गांवों गढ़ी हसदपुर और मनौली टोकी को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं.